मंसूर हादी ने यूएई को बेच डाला यमन का एक द्वीप
यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी ने इस देश के एक द्वीप को संयुक्त अरब इमारात को बेच दिया।
अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार एक दस्तावेज़ से पता चला है कि यमन के भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी ने इस देश के एक द्वीप का सौदा, संयुक्त अरब इमारात से कर लिया है।
यमन पर अतिक्रमण करने वालों से संबन्धित बिलक़ीस टीवी चैनेल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंसूर हादी ने यमन के "सोकोतरा" नामक द्वीप को संयुक्त अरब इमारात की एक संस्था, "ख़ल्फ़ान बिन मुबारक अलवज़रूई" के हाथ बेच दिया है। पिछले तीन महीने से इस द्वीप पर संयुक्त अरब इमारात का नियंत्रण है। इस रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब इमारात का यह प्रयास है कि यमन के इस द्वीप पर मौजूद अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से रिश्वत देकर स्थानीय लोगों का समर्थन प्राप्त किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या न आने पाए। यह भी बताते चलें कि यमन पर सऊदी अरब के आक्रमण के साथ ही संयुक्त अरब इमारात ने अलक़ाएदा से मुक़ाबले के बहाने सोकोतरा द्वीप पर सैन्य छावनी बनाई थी।
उल्लेखनीय है कि सोकोतरा द्वीप, यमन के उन बड़े द्वीपों में से एक है जो हिंद महासागर में स्थित हैं। यह द्वीप अदन की खाड़ी के निकट है।