अरब संघ की बैठक में क़तर मुद्दे पर वार्ता नहीं
(last modified Mon, 12 Jun 2017 04:38:46 GMT )
Jun १२, २०१७ १०:०८ Asia/Kolkata
  • अरब संघ की बैठक में क़तर मुद्दे पर वार्ता नहीं

अरब संघ का कहना है कि उसकी बैठक में क़तर से अरब देशों के संबन्ध तोड़ लेने के बारे में चर्चा नहीं की जाएगी।

अरब संघ ने घोषणा की है कि उसकी बैठक में कुछ देशों द्वारा क़तर से संबन्ध विच्छेद करने के बारे में वार्ता नहीं की जाएगा।  अरब संघ के प्रवक्ता ने कहा है कि अरब संघ के प्रतिनिधि, फ़िलिस्तीन की मांग पर बैठक कर रहे हैं जिसमें ज़ायोनी शासन के बढ़ते प्रभाव के बारे में चर्चा होगी।  महमूद अफ़ीफ़ी ने कहा कि यह बात वास्तविकता से बहुत दूर है कि अरब संघ की बैठक में क़तर तथा कुछ अरब देशों के हालिया मतभेदों के बारे में चर्चा की जाए।

ज्ञात रहे कि अरब संघ की यह बैठक, सऊदी अरब सहित कुछ देशों द्वारा क़तर से संबन्ध तोड़ लेने के लगभग एक सप्ताह के भीतर हो रही है।  जानकारों का कहना है कि वर्तमान समय में अरब संघ की बैठक का मूल मुद्दा क़तर और कुछ अरब देशों के संबन्ध विच्छेद करने पर केन्द्रित होना चाहिए था जबकि यह बैठक किसी दूसरे विषय पर आयोजित की जा रही है।

टैग्स