सऊदी स्नाइपर ने किया शहीद शेख निम्र के भाई पर हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i43534-सऊदी_स्नाइपर_ने_किया_शहीद_शेख_निम्र_के_भाई_पर_हमला
एक सऊदी स्नाईपर ने शहीद शेख निम्र के भाई पर हमला किया जिसमें वे बाल-बाल बच गए किंतु उनके पैर में चोट आई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun १२, २०१७ १३:४५ Asia/Kolkata
  • सऊदी स्नाइपर ने किया शहीद शेख निम्र के भाई पर हमला

एक सऊदी स्नाईपर ने शहीद शेख निम्र के भाई पर हमला किया जिसमें वे बाल-बाल बच गए किंतु उनके पैर में चोट आई है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार सऊदी अरब के अलअवामिया क्षेत्र में एक सऊदी स्नाईपर ने शहीद शेख निम्र के भाई मुहम्मद बाक़िर निम्र पर गोली चलाई जिसमें वे बाल-बाल बच गए।  हालांकि उनके पैर में गोली लगी और वे जीवित हैं किंतु इस समय वे क़तीफ़ के एक अस्पताल में भर्ती हैं।  शहीद शेख निम्र बाक़िर अन्रिम्र के भाई मुहम्मद बाक़िर निम्र एक सक्रिय समाजसेवी हैं।

ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया क्रांतिकारी धर्मगुरू शैख़ निम्रर पर निराधार आरोप लगाकर जनवरी 2016 को गला काटकर उनकी हत्या कर दी गई थी जिसपर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं आई थीं।  उल्लेखनीय है कि पूर्वी सऊदी अरब के शिया बाहुल्य क्षेत्रों पर वहां के सुरक्षाबल आए दिन हमले करते रहते हैं।