100 अरब डालर में होगा इराक़ का पुनर्निर्माण
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i45374-100_अरब_डालर_में_होगा_इराक़_का_पुनर्निर्माण
इराक़ के योजनामंत्री का कहना है कि देश के पुनर्निर्माण में कम से कम 100 अरब डालर ख़र्च होंगे।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १२, २०१७ १८:३१ Asia/Kolkata
  • 100 अरब डालर में होगा इराक़ का पुनर्निर्माण

इराक़ के योजनामंत्री का कहना है कि देश के पुनर्निर्माण में कम से कम 100 अरब डालर ख़र्च होंगे।

सलमान अलजमीली ने बुधवार को घोषणा की है कि दाइश के हाथों इराक़ को पहुंचने वाले नुक़सान की भरपाई के लिए कम से कम 100 अरब डालर की आवश्यकता होगी।  उन्होंने कहा कि इराक़ के योजना आयोग का अनुमान है कि वे क्षेत्र जिनको दाइश के आतंकवादियों ने सीधे ढंग से क्षति पहुंचाई है और जिनको अपने आक्रमणों से नष्ट किया है उनको फिर से बनाने में अरबों डालर लगेंगे।

इराक़ के योजनामंत्री ने कहा कि देश के योजना आयोग ने उन प्रांतों के विकास और पुनर्निर्माण के लिए दस वर्षीय योजना तैयार कर ली है जिन्हें आतंकवादी हमलों से भारी क्षति पहुंची है।