जार्डनवासियों ने इस्राईली राजदूत को निकाले जाने की मांग की
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i46218-जार्डनवासियों_ने_इस्राईली_राजदूत_को_निकाले_जाने_की_मांग_की
जार्डन में इस्राईली दूतावास में दो जार्डनवासियों की हत्या के विरोध में इस देश के सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २६, २०१७ १९:४१ Asia/Kolkata

जार्डन में इस्राईली दूतावास में दो जार्डनवासियों की हत्या के विरोध में इस देश के सांसदों ने कड़ी प्रतिक्रिया दिखाई है।

जार्डन के कुछ सांसदों ने अम्मान में इस्राईली दूतावास के इस अपराध की आपत्ति में मंगलवार को संसद की बैठक का बहिष्कार किया।

इसी तरह जार्डन के हज़ारों लोगों ने एक नागरिक के दफ्न समारोह के दौरान अम्मान में इस्राईली दूतावास के बंद करने और इस्राईली राजदूत के निकाले जाने की मांग की।

जार्डन की राजधानी अम्मान में इस्राईली दूतावास का हालिया अपराध इस बात का सूचक है कि जायोनी शासन क्षेत्रीय राष्ट्रों के विरुद्ध किसी भी अपराध में संकोच से काम नहीं लेता है।

जायोनी शासन के साथ सांठगांठ करने की प्रक्रिया का परिणाम इस शासन के दुस्साहस में वृद्धि के अलावा कुछ और नहीं है।

जायोनी शासन और जार्डन के मध्य संबंधों को सामान्य बनाने के जो दुष्परिणाम निकले हैं वे पहले से अधिक स्पष्ट हो गये हैं।

अम्मान में जायोनी शासन के दूतावास में फायरिंग के बाद से जार्डन और इस्राईल के संबंधों में उत्पन्न हुए तनावों के बारे में अरब देशों के मामलों के एक विशेषज्ञ इब्राहीम अबराश ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कूटनियक कानूनों के अनुसार अगर मेज़बान देश में स्थित दूतावास में किसी की हत्या होती है वह देश इस विषय के संबंध में हस्तक्षेप व कार्यवाही कर सकता है विशेषकर अगर यह हत्या स्वयं मेज़बान देश के किसी नागरिक की हुई हो।

एक अन्य विश्लेषक मुस्तफ़ा अस्सव्वाफ़ ने इस बारे में कहा है कि इस्राईल और जार्डन के मध्य संयुक्त हितों के दृष्टिगत अम्मान, इस्राईल के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कोई बड़ी राजनीतिक कार्यवाही नहीं करेगा और यह स्थिति इस बात का कारण बनेगी कि जार्डन हत्यारे के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करेगा।

उल्लेखनीय है कि जार्डन की सरकार ने वादा किया है कि वह इस्राईल के विरुद्ध कार्यवाही करेगी परंतु इस देश का आमजनमत सरकार के वादे को लोगों को शांत कराने के बहाने के रूप में देख रहा है।

ज्ञात रहे कि मिस्र के बाद जार्डन दूसरा अरब देश है जिसने जायोनी शासन के साथ कूटनयिक व व्यापारिक संबंध स्थापित किये कर रखे हैं। MM