सऊदी युद्धक विमानों ने फिर यमन पर हमला किया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i46244-सऊदी_युद्धक_विमानों_ने_फिर_यमन_पर_हमला_किया
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिण में स्थित तइज़ प्रांत के दक्षिण में स्थित अलवाज़िया कस्बे पर हमला किया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति हताहत और दो अन्य घायल हो गये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul २७, २०१७ १३:१८ Asia/Kolkata
  • सऊदी युद्धक विमानों ने फिर यमन पर हमला किया

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के दक्षिण में स्थित तइज़ प्रांत के दक्षिण में स्थित अलवाज़िया कस्बे पर हमला किया जिसमें कम से कम एक व्यक्ति हताहत और दो अन्य घायल हो गये।

गुरूवार को हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार यमनी सेना के तोपखानों और यमनी जनता के स्वयं सेवी बलों ने भी सऊदी अरब के दक्षिण में स्थित नजरान प्रांत के अलख़ज़रा पास पर सऊदी सैनिकों के एकत्रित होने के स्थान को लक्ष्य बनाया।

यमनी सेना और स्वयं सेवी सेना के जवानों ने सऊदी अरब के अपराधों के जवाब में दो ज़िलज़ाल प्रक्षेपास्त्रों से उसैर क्षेत्र में सऊदी सैनिकों के एकत्रित होने के स्थान को लक्ष्य बनाया।

इसी तरह यमन के तइज़ प्रांत में ख़ालिद बिन वलीद सैनिक छावनी की ओर सऊदी अरब के एजेन्ट बढ़ने का प्रयास कर रहे थे जो यमनी सुरक्षा बलों के हमलों में हताहत या घायल हो गये।

ज्ञात रहे कि अमेरिका के समर्थन से सऊदी अरब ने 26 मार्च वर्ष 2015 से यमन पर हमला आरंभ कर रखा है जिसमें अब तक 11 हज़ार से अधिक यमनी मारे जा चुके हैं।

इसी तरह सऊदी अरब के पाश्विक हमलों में यमन की अधिकांश आधारभूत सेवाएं तबाह हो गयी हैं जिसके कारण यमनी जनता को विभिन्न समस्याओं का सामना है। MM