प्रतिरोध से घबराए नेतनयाहू फिर रूस जा रहे हैं
-
इस्राईली प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू (फ़ाइल फ़ोटो)
इस्राईली प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू एक बार फिर लेबनान के जनप्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ दृष्टिकोण अपनाने के लिए मॉस्को को तय्यार करने के लिए रूस के दौरे पर जा रहे हैं।
इरना के अनुसार, यह नेतनयाहू का पिछले 2 साल में रूस का चौथा दौरा होगा। वह बुधवार को रूस के सूची शहर में तेल अविव के अतिग्रहणकारी दृष्टिकोण पर बल देंगे।
नेतनयाहू चाहते हैं कि सीरिया में हिज़्बुल्लाह की गतिविधियों और पश्चिम एशिया के देशों के बारे में रूस अपने दृष्टिकोण को बदल दे, लेकिन उनकी हर बार यह कोशिश बुरी तरह नाकाम हुयी है।
अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में रूस के राजदूत एलेक्सांद्र शेन ने प्रतिरोध आंदोलनों को आतंकवादी कहने पर अमरीका और ज़ायोनी शासन की ओर से बल दिए जाने पर कहा है, “मॉस्को फ़िलिस्तीन के हमास और लेबनान के हिज़्बुल्लाह आंदोलन को आतंकवादी संगठन नहीं मानता।”
रूसी विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ ने भी हाल में कहा कि उनका देश हिज़्बुल्लाह को आतंकवादी गुट नहीं मानता बल्कि वह तो सीरिया में आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में सहयोग कर रहा है।
दूसरी ओर क्रेम्लिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोफ़ ने सीरिया पर ज़ायोनी शासन के बारंबार हमले और उसमें आतंकियों के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे सीरियाई सैनिकों को निशाना बनाने की ओर से तेल अविव को चेतावनी दी और बल दिया कि तेल अविव सीरिया की संप्रभुता के अधिकार का सम्मान करे और इस देश पर अतिक्रमण करने से दूर रहे।
इस्राईल 2011 से जबसे सीरिया में संकट शुरु हुआ है, आतंकियों के समर्थन में बारंबार सीरियाई सैनिकों के मोर्चों पर हमला कर चुका है। (MAQ/N)