आशूरा से एकता का पाठ लेना चाहियेः इराकी राष्ट्रपति
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i50147-आशूरा_से_एकता_का_पाठ_लेना_चाहियेः_इराकी_राष्ट्रपति
आतंकवाद से मुकाबले को जारी रखने के लिए एकता से लाभ उठाया जाना चाहिये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ३०, २०१७ ०८:५८ Asia/Kolkata
  • आशूरा से एकता का पाठ लेना चाहियेः इराकी राष्ट्रपति

आतंकवाद से मुकाबले को जारी रखने के लिए एकता से लाभ उठाया जाना चाहिये।

इराक के राष्ट्रपति फोवाद मासूम ने कहा है कि आशूरा से एकता और वार्ता का पाठ लेना चाहिये।

उन्होंने मोहर्रम में हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत के उपलक्ष्य में इराकियों और विश्व के समस्त मुसलमानों को सांत्वना संदेश दिया और इराकियों का आह्वान किया कि वे एकता को मजबूत करने और वार्ता को जारी रखने का पाठ आशूरा से लें।

इराकी राष्ट्रपति ने अपने सांत्वना संदेश में इस देश के संविधान के परिप्रेक्ष्य में समस्याओं के समाधान हेतु इराकियों के मध्य वार्ता के जारी रहने पर बल दिया।

इसी प्रकार उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद से मुकाबले को जारी रखने के लिए एकता से लाभ उठाया जाना चाहिये।

ज्ञात रहे कि इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 वफादार साथियों को अत्याचारी शासक यज़ीद की राक्षसी सेना ने सन 61 हिजरी कमरी में कर्बला में तीन दिन का भूखा- प्यासा शहीद कर दिया था। MM