हैदर अलएबादी और जार्डन नरेश की मुलाक़ात
इराक़ के प्रधाानमंत्री ने जार्डन नरेश से भेंटवार्ता की है।
हैदर अलएबादी ने अम्मान में जार्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय से भेंटवार्ता की। जार्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय के कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि रविवार की रात होने वाली इस भेंटवार्ता में दोनो नेताओं ने मध्यपूर्व के परिवर्तनों सहित अन्तर्राष्ट्रीय विषयों पर विचार-विमर्श किया।
इस भेंटवार्ता में जार्डन नरेश ने दाइश के विरुद्ध इराक़ी सेना की सफलता पर हैदर एबादी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्थिर और एकजुट इराक़, पूरे मध्यपूर्व के लिए लाभदायक है।इस मुलाक़ात में इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने दाइश के खि़लाफ जारी अभियान के बारे में विस्तार वे बताया। दोनों नेताओं ने जार्डन और इराक़ के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबन्ध विस्तार पर बल दिया।