यमन पर सऊदी अरब के हमलों में 17 नागरिक हताहत
Nov ०१, २०१७ १३:३४ Asia/Kolkata
यमन के उत्तरी प्रांत सअदा पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के ताज़ा हमलों में कम से कम 17 यमनी नागरिक मारे गए हैं।
अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सअदा के सेहार क्षेत्र के एक बाज़ार पर बमबारी कर दी जिसके परिणाम स्वरूप 17 नागरिक हताहत और 6 घायल हो गए। रशा टूड समेत कुछ विदेशी संचार माध्यमों ने इस हमले में 21 लोगों के मारे जाने और 9 के घायल होने की सूचना दी है।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इस बाज़ार के अलावा एक होटल और कई दुकानों को भी अपने हमलों का निशाना बनाया है। हमले में घायल होने वालों को बचाने की कार्यवाही जारी है। सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने इसी तरह सअदा प्रांत के कई अन्य क्षेत्रों पर भी बमबारी की है। (HN)
टैग्स