दाइश के आतंकवादी, उत्तरी अफ्रीक़ा का रुख़ कर रहे हैंः अल्जीरिया
अल्जीरिया का कहना है कि दाइश के भगोड़े आतंकवादी, उत्तरी अफ्रीक़ा का रुख़ कर रहे हैं।
अल्जीरिया के विदेशमंत्री अब्दुल क़ादिर मसाहिल ने कहा है कि पराजय का सामना कर रहे दाइश के आतंकवादी अब उत्तरी अफ़्रीका का रुख़ कर रहे हैं। उन्होंने क़ाहेरा में टयूनिशिया तथा मिस्र के विदेशंत्रियों के साथ भेंट में कहा है कि उत्तरी अफ़्रीका में दाइश का ख़तरा सिर उठा रहा है। अल्जीरिया, टयूनिशिया और मिस्र के विदेशमंत्रियों ने क़ाहिरा में लीबिया की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए इस देश में हर प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप का विरोध किया।
उल्लेखनीय है कि इराक़ और सीरिया में बुरी तरह से पराजित होने के बाद दाइश के आतंकवादी अमरीका की सहायता से विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं। यही कारण है कि कई देशों ने इस बारे में चेतावनी जारी की है कि दाइश के भगोड़े आतंकवादी उनके देशों में आ सकते हैं।
ज्ञात रहे कि लीबिया के तानाशाह क़ज़्ज़ाफ़ी का तख़्ता पलटने के बाद से इस देश में व्याप्त अशांति का लाभ उठाते हुए दाइश के आतंकवादी, सीरिया के कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं।