तुर्क सेना के हमले में 80 हताहत
Nov ३०, २०१७ १२:५४ Asia/Kolkata
तुर्क अधिकारियों ने दावा किया है कि इस देश की वायु सेना के युद्धक विमानों के हमले में इराक के उत्तर में पीकेके के 80 सदस्य मारे गये हैं।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के युद्धक विमानों ने इस देश की लेबर पार्टी के तत्वों से मुकाबले के बहाने इराक के उत्तर में एसी स्थिति में हमला किया जब इराक सरकार के अधिकारियों ने बारमबार इस संबंध में तुर्क अधिकारियों से आपत्ति जताई है।
बगदाद का कहना है कि तुर्की की सेना को विरोधी गुटों से मुकाबले के बहाने इराक की वायु सीमा का उल्लंघन नहीं करना चाहिये।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अब तक तुर्की के हवाई हमलों में सैकड़ों आम नागरिक हताहत व घायल हो चुके हैं। MM
टैग्स