यमन, आवासीय क्षेत्रों पर हमले, 7 नागरिक हताहत
यमन के आवासीय क्षेत्रों पर सऊदी अरब के युद्धक विमानों के हमलों में सात आम नागरिक हताहत हो गये।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सोमवार को राजधानी सनआ के अस्र मोहल्ले पर बमबारी की जिसमें सात लोग मारे गये और पांच लोग घायल हो गये।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार राजधानी सनआ के दूसरे क्षेत्रों को भी निशाना बनाया जिनमें एक व्यक्ति हताहत और चार अन्य घायल हो गये।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने रविवार को सादा प्रांत के नेहम क्षेत्र में भी यमनी नागरिकों के घरों और खेतों को 35 कैट्यूशा मीज़ाइलों से निशाना बनाया।
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी प्रकार दक्षिणी हुदैदा के ज़ुबैद शहर के खेत पर हमला किया जिसमें दो महिलाओं सहित आठ लोग मारे गये।
शनिवार को भी यमन के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले में कई आम नागरिक हताहत हुए थे। (AK)