कुख्यात जर्मन तकफ़ीरी कस्पर्ट सीरिया में मारा गया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i56211-कुख्यात_जर्मन_तकफ़ीरी_कस्पर्ट_सीरिया_में_मारा_गया
आतंकी गुट दाइश से संबंधित एक वेबसाइट ने बताया है कि सीरिया में जर्मन का कुख्यात तकफ़ीरी आतंकी डेनिस कस्पर्ट मारा गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan १९, २०१८ १८:०६ Asia/Kolkata
  • कुख्यात जर्मन तकफ़ीरी कस्पर्ट सीरिया में मारा गया

आतंकी गुट दाइश से संबंधित एक वेबसाइट ने बताया है कि सीरिया में जर्मन का कुख्यात तकफ़ीरी आतंकी डेनिस कस्पर्ट मारा गया है।

जर्मन समाचार एजेंसी ने दाइश से संबंधित एक वेबसाइट के हवाले से कस्पर्ट के मारे जाने की पुष्टि की है और उसके शव का चित्र जारी किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार डेनिस कस्पर्ट जो किसी समय रैपर था, दो दिन पहले अर्थात 17 जनवरी को पूर्वी सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत में मारा गया है। कस्पर्ट ने दाइश में आतंकियों को भर्ती कराने और इसी तरह यूरोप में आतंकी हमले करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

यह आतंकी उस समय भी सुर्ख़ियों में आया था जब कुछ साल पहले अमरीका की एक ख़ुफ़िया एजेंट से उसके विवाह की ख़बरें सामने आई थीं। अमरीका की यह एजेंट 2014 में एक मिशन पर सीरिया गई थी लेकिन उसने वहां पहुंचने के बाद रैपर से आतंकी बने डेनिस कस्पर्ट से शादी कर ली थी। दाइश में शामिल होने के बाद कस्पर्ट को अबू तलह अलआलमानी का नाम दिया गया था। (HN)