लेबनान कोई आसाना चारा नहीं हैः हिज़्बुल्लाह
(last modified Sat, 03 Feb 2018 07:40:09 GMT )
Feb ०३, २०१८ १३:१० Asia/Kolkata
  • लेबनान कोई आसाना चारा नहीं हैः हिज़्बुल्लाह

लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव शैख़ नईम क़ासिम ने शुक्रवार को ज़ायोनी युद्धमंत्री के बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि भूमध्य सागर का तेल और गैस का ब्लाक-9 इस्राईल का है, प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लेबनान अब दूसरों के लिए आसाना चारा नहीं है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार शैख़ नईम क़ासिम ने बल दिया कि लेबनान पूरी शक्ति से लेबरमैन के हालिया बयान का जवाब देगा ।  उनका कहना था कि एेसा जवाब दिया जाएगा जिसे इस्राईल अच्छी  तरह समझता है।

हिज़्बुल्लाह के उप महासचिव ने कहा कि ज़ायोनी शासन लेबनान की जनता, सेना और प्रतिरोध के त्रिकोण के निशाने पर है। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध का हथियार, इस्राईल को निशाना बनाएगा।

ज्ञात रहे कि लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी और इस देश के राष्ट्रपति मिशल औन ने ज़ायोनी युद्धमंत्री लेबरमैन के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और साद हरीरी ने इसे निराधार दावा कहा था जबकि मिशल औन ने इसे धमकी की संज्ञा दी थी। (AK)