यमन मानव त्रासदी के मुहाने परः यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ की सहायता एजेंसी ने कहा है कि वर्ष 2017 के मुक़ाबले में इस वर्ष के आरंभ से अब तक यमन की स्थिति बहुत ही भयावय हो गई है।
जेनेवा में यमन की स्थिति को लेकर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैठक को संबोधित करते हुए, यूरोपीय संघ की सहायता एजेंसी के प्रमुख क्रिस्टोफ़र स्टीवर्ट यार्ड ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष यमनी जनता को सहायता की ज़्यादा आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि लाखों की संख्या में यमनी बच्चे, भुखमरी की गंभीर स्थिति से गुज़र रहे हैं। क्रिस्टोफ़र स्टीवर्ट यार्ड ने कहा कि यमनी बच्चों का जीवन पूरी तरह ख़तरे में है और विशेषकर लाखों बच्चे खान-पान के साथ-साथ शिक्षा से भी वंचित हैं।
उल्लेखनीय है कि यमन में लगभग 1 करोड़ 10 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनको तुरंत मनावता प्रेमी सहायता की आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियों गुटेरेस ने कुछ दिनों पहले ही अपने भाषण में कहा था कि 2 करोड़ 20 लाख यमनी जनता को तुरंत मानवीय सहायता की आवश्यकता है। (RZ)