करारे जवाब से अपराधियों की नींद उड़ जायेगीः यमनी रक्षामंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i61738-करारे_जवाब_से_अपराधियों_की_नींद_उड़_जायेगीः_यमनी_रक्षामंत्री
यमन के प्रतिरक्षामंत्री ने कहा है कि इस देश की उच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख सालेह सम्माद की हत्या का उचित और करारा जवाब दिया जायेगा जिससे अपराधियों की नींद उड़ जायेगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २४, २०१८ २०:४५ Asia/Kolkata

यमन के प्रतिरक्षामंत्री ने कहा है कि इस देश की उच्च राजनीतिक परिषद के प्रमुख सालेह सम्माद की हत्या का उचित और करारा जवाब दिया जायेगा जिससे अपराधियों की नींद उड़ जायेगी।

पिछले कुछ दिनों के दौरान सऊदी युद्धक विमानों द्वारा सालेह सम्माद और उनके कुछ समर्थकों और इसी प्रकार यमन के निर्दोष लोगों की हत्या और इसी प्रकार सऊदी अरब की ओर से यमन के कड़े परिवेष्टन से यह बात दोबारा स्पष्ट हो गयी है कि यमन आले सऊद विशेषकर मोहम्मद बिन सलमान की युद्धोन्मादी नीतियों का रणक्षेत्र बना हुआ है।

सऊदी अरब ने 26 मार्च वर्ष 2015 से यमन पर हमला आरंभ कर रखा है जो अब तक जारी है। रोचक बात यह है कि सऊदी अरब ने यमन का जल, थल और हवा से कड़ा परिवेष्टन कर रखा है इसके बावजूद वह अपने किसी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।

जब से आले सऊद को इस बात का विश्वास हो गया है कि वह अपने किसी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका है तब से उसने यमनी जनता के खिलाफ अपने अपराधों में और वृद्धि कर दी है ताकि एक प्रकार से अपनी विफलताओं पर पर्दा डाल सके और प्रतिरोध को बंद एवं उसे कमज़ोर करने की भूमि प्रशस्त कर सके।

सऊदी अरब ने यमन के प्रतिरोधक संगठन के नेताओं ही हत्या करके पहले से अधिक अपनी आतंकवादी प्रवृत्ति को स्पष्ट कर दिया है।

सऊदी अरब की इस कार्यवाही से जायोनी शासन की आतंकवादी कार्यवाहियों की याद आ जाती है और उसकी यह कार्यवाही पर्दे के पीछे सऊदी अरब और जायोनी शासन के बीच एक प्रकार की सहकारिता की सूचक है। MM