सीरिया पर फिर अमरीकी बमबारी, 14 नागरिक हताहत
अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत के एक गांव पर बमबारी की जिसमें कम से कम 14 आम नागरिक मारे गये।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी नेतृत्व में बने तथाकथित गठबंधन के युद्धक विमानों ने रविवार की शाम पूर्वी दैरिज़्ज़ूर प्रांत के शाफ़ा गांव पर बमबारी की।
इससे पहले शनिवार को भी अमरीकी नेतृत्व में बने तथाकथित अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन ने पूर्वी सीरिया के दैरिज़्ज़ूर प्रांत के सूक़ नामक क्षेत्र के हजीन पर बमबारी की थी जिसमें कम से कम 20 आम नागरिक हताहत हो गये थे।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी साना ने रिपोर्ट दी थी कि अमरीकी गठबंधन ने अलबूकमाल तहसील के हजीन शहर के आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की।
रिपोर्टों में बताया गया था कि मारे गये लोगों में 9 बच्चे और आठ महिलाएं शामिल हैं।
इससे पहले शुक्रवार की रात अमरीकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने दैरिज़्ज़ूर प्रांत के शाफ़ा क्षेत्र पर बमबारी की थी जिसमें 11 आम नागरिक हताहत और दसियों अन्य घायल हो गये थे। (AK)