गज़्ज़ा पर इस्राईली सेना ने फिर की बमबारी!
ज़ायोनी शासन के युद्धक विमानों ने बुधवार तड़के, गज़्ज़ा पट्टी पर एक बार फिर राकेट बरसाए।
फिलिस्तीनी सूत्रों ने बताया है कि इस्राईली विमानों ने , दक्षिणी गज़्ज़ा पट्टी के खानयुनुस में हमास के ठिकानों पर आक्रमण किये। हमले के बाद कई भीषण धमाकों की आवाज़ें सुनी गयीं।
इस्राईल के इन हमलों के जवाब में फिलिस्तीनी जियालों ने भी ज़ायोनी बस्तियों पर राकेट बरसाए।
फिलिस्तीनी सूत्रों का कहना है कि प्रतिरोध मोर्चे के जियालों ने दसियों राकेट , ज़ायोनी कॅालोनियों में फायर किये जिसके बाद गज़्ज़ा पट्टी के निकट ज़ायोनी बस्तियों में निरंतर सायरन बजने की आवाज़ सुनाई दे रही है।
इस्राईल ने सोमवार की रात भी गज़्ज़ा पट्टी पर राकेट बरसाए थे जिसका फिलिस्तीनियों ने जवाब दिया था और यह झड़प कई घंटों तक जारी रही किंतु अन्त में मिस्र की मध्यस्थता के युद्धबंदी हो गयी थी।
फिलिस्तीनियों ने कहा था कि जब तक ज़ायोनी शासन युद्धबंदी का पालन करेगा वह भी समझौते के प्रति कटिबद्ध रहेंगे।
उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि बमबारी का बदला बम से और खून का बदला खून से लिया जाएगा।
हालिया दिनों में इस्राईली युद्धक विमानों ने बार बार गज़्ज़ा पट्टी पर हमले किये हैं।
इन हमलों का नया सिलसिला दिसंबर सन 2017 से आरंभ हुआ है और हमेशा इस प्रकार के हमलों के लिए इस्राईल निराधार दावे करता है।
गज़्ज़ा पर इस्राईल के हमलों में अब तक हज़ारों फिलिस्तीनी शहीद और घायल हो चुके हैं।
गज़्ज़ा पट्टी सन 2006 से इस्राईल की घेराबंदी का शिकार है जिसकी वजह से इस क्षेत्र को दुनिया की सब से बड़ी खुली जेल कहा जाता है। (Q.A.)