अल्जीरिया संकट, समाधान का एक मात्र रास्ता, बूतफ़लीक़ा का त्यागपत्र , सेना
Mar ३१, २०१९ १६:३८ Asia/Kolkata
अल्जीरिया की सेना ने कहा है कि देश के वर्तमान संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग, संविधान की धारा 102 को लागू करना और राष्ट्रपति को अयोग्य घोषित करना है।
अल्जीरिया के चीफ आफ आर्मी स्टाफ अहमद क़ायद सालेह ने एक बार फिर संविधान की धारा 102 का उल्लेख करते हुए 82 वर्षीय बूतफ़लीक़ा के त्यागपत्र की मांग की है।
उन्होंने इसी प्रकार चेतावनी दी है कि संविधान या देश की सेना के रुख से अलग कोई भी सुझाव, अस्वीकारीय होगा और सेना उसके पालन पर रोक लगाएगी।
अल्जीरिया के सेनाध्यक्ष ने यह बयान एेसी दशा में दिया है कि जब इस देश की जनता को इस बात की चिंता है कि कहीं देश में सेना, सत्ता पर अधिकार न कर ले।
अलजीरिया के लोग, बीमार बूतफलीका की सरकार और सरकार पर सेना के वर्चस्व का विरोध कर रहे हैं। (Q.A.)
टैग्स