अल्जीरिया संकट, समाधान का एक मात्र रास्ता, बूतफ़लीक़ा का त्यागपत्र , सेना
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i74026-अल्जीरिया_संकट_समाधान_का_एक_मात्र_रास्ता_बूतफ़लीक़ा_का_त्यागपत्र_सेना
अल्जीरिया की सेना ने कहा है कि देश के वर्तमान संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग, संविधान की धारा 102 को लागू करना और राष्ट्रपति को अयोग्य घोषित करना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ३१, २०१९ १६:३८ Asia/Kolkata
  • अल्जीरिया संकट, समाधान का एक मात्र रास्ता, बूतफ़लीक़ा का त्यागपत्र , सेना

अल्जीरिया की सेना ने कहा है कि देश के वर्तमान संकट के समाधान का एकमात्र मार्ग, संविधान की धारा 102 को लागू करना और राष्ट्रपति को अयोग्य घोषित करना है।

अल्जीरिया के चीफ आफ आर्मी स्टाफ अहमद क़ायद सालेह ने  एक बार फिर संविधान की धारा 102 का उल्लेख करते हुए 82 वर्षीय बूतफ़लीक़ा के त्यागपत्र की मांग की है। 

उन्होंने इसी प्रकार चेतावनी दी है कि संविधान या देश की सेना के रुख से अलग कोई भी सुझाव, अस्वीकारीय होगा और सेना उसके पालन पर रोक लगाएगी। 

अल्जीरिया के सेनाध्यक्ष ने यह बयान एेसी दशा में दिया है कि जब इस देश की जनता को इस बात की  चिंता है कि कहीं देश में  सेना, सत्ता पर अधिकार न कर ले। 

अलजीरिया के लोग, बीमार बूतफलीका की सरकार और सरकार पर सेना के वर्चस्व का विरोध कर रहे हैं। (Q.A.)