तुर्कीः निकाय चुनाव में राष्ट्रपति अर्दोग़ान की पार्टी को झटका
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i74067
तुर्की में निकाय चुनावों के परिणाम आ गए हैं जिनमें सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को जहां सफलताएं मिली हैं वहीं बड़े शहर उसके हाथ से निकल गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०२, २०१९ १४:०१ Asia/Kolkata
  • तुर्कीः निकाय चुनाव में राष्ट्रपति अर्दोग़ान की पार्टी को झटका

तुर्की में निकाय चुनावों के परिणाम आ गए हैं जिनमें सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी को जहां सफलताएं मिली हैं वहीं बड़े शहर उसके हाथ से निकल गए हैं।

पार्टी को राजधानी अंकारा के अलावा इस्तांबूल और इज़मीर जैसे शहरों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस्तांबूल में जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी ने बिन अली येलदरीम को मैदान में उतारा था क्योंकि इस शहर को वह किसी भी हाल में अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहती थी। इस शहर में उनका मुक़ाबला पीपल्ज़ रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार अकरम इमाम ओग़लू से था जिन्होंने बिन अली येल्दरीम से लगभग 24 हज़ार अधिक वोट प्राप्त कर लिए।

राष्ट्रपति अर्दोग़ान की जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सचिव फ़ातेह शहीन ने इस्तांबूल शहर के निकाय चुनाव का परिणाम आ जाने के बाद दावा किया है कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है। उनका कहना था कि रजाधानी अंकारा में भी उनकी पार्टी के उम्मीदवार को गड़बड़ी करके हराया गया है।

चुनाव नतीजों के बाद कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति अर्दोग़ान अब निश्चित रूप से अपनी नीतियों में बदलाव करेंगे।