इस्राईल अतिग्रहण समाप्त करके सुरक्षा की गारेंटी ले सकता हैः जार्डन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i74167-इस्राईल_अतिग्रहण_समाप्त_करके_सुरक्षा_की_गारेंटी_ले_सकता_हैः_जार्डन
इस्राईल के समर्थन में ओमान की ओर से उठाई जाने वाली आवाज़ पर जार्डन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०७, २०१९ १३:५३ Asia/Kolkata
  • इस्राईल अतिग्रहण समाप्त करके सुरक्षा की गारेंटी ले सकता हैः जार्डन

इस्राईल के समर्थन में ओमान की ओर से उठाई जाने वाली आवाज़ पर जार्डन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

इस्राईल के समर्थन में ओमान के विदेश मंत्रालय के बयान पर जार्डन के विदेशमंत्री ने कहा है कि इस्राईल की मुख्य समस्या अतिग्रहण करना है।  ओमान के विदेशमंत्री यूसुफ बिन अलवी ने जार्डन में एक बैठक में अप्रत्याशित बयान देकर सबको चौका दिया जिसपर जार्डन ने तुरंत तीव्र प्रतिक्रिया दी है।  ओमान के विदेशमंत्री ने इस बैठक में फ़िलिस्तीनियों से मांग की है कि वे ज़ायोनी शासन के लिए यह बात सुनिश्चित बनाएं कि तेल अवीव को मध्यपूर्व में किसी भी प्रकार का कोई ख़तरा नहीं है।  उनके इस बयान पर जार्डन के विदेशमंत्री ने कहा कि मुख्य बात यह नहीं है कि इस्राईल को सुरक्षा गारेंटी दी जाए बल्कि विशेष बात यह है कि दशकों से फ़िलिस्तीनियों का दमन किया जा रहा है और उनकी भूमि का अतिग्रहण किया गया है।  सफ़दी ने कहा कि इस्राईल अगर सुरक्षा की गारेंटी का इच्छुक है तो उसे 1967 वाले अतिग्रहित क्षेत्रों से निकल जाना चाहिए और वह एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश के गठन की अनुमति दे।

उल्लेखनीय है कि सन 1967 से 2017 तक इस्राईल ने 42 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनियों का जनसंहार किया है इसके बावजूद कुछ अरब देश अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने कूटनैतिक संबन्धों में विस्तार कर रहे हैं जिसमें से एक ओमान हैं।