मध्यपूर्व के लिए मूल समस्या, इस्राईल का क़ब्ज़ा है, जॉर्डन
जॉर्डन के विदेश मंत्री ने इस्राईल के समर्थन में ओमान के विदेश मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि मूल समस्या इस्राईल का क़ब्ज़ा है।
शनिवार को ओमान के विदेश मंत्री यूसुफ़ बिन अलवी ने जॉर्डन में आयोजित विश्व आर्थिक मंच पर फ़िलिस्तीनियों से कहा था कि वे इस्राईल को आश्वासन दें कि मध्यपूर्व में तेल-अवीव के लिए कोई ख़तरा नहीं है।
रविवार को जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमन सफ़दी ने अपने ओमानी समकक्ष के बयान की आलोचना करते हुए कहा, मूल समस्या इस्राईल की सुरक्षा नहीं है, बल्कि ज़ायोनी शासन के क़ब्ज़े हैं और यह शासन निरंतर फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार कर रहा है।
उन्होंने कहा, इस्राईल को अगर अपने लिए सुरक्षा की गारंटी चाहिए तो 1967 में क़ब्ज़ा किए गए इलाक़ों से बाहर निकल जाए और आज़ाद फ़िलिस्तीनी देश के गठन में रुकावट न बने। msm