इराक़ में तुर्क कूटनयिक की हत्या
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i77315-इराक़_में_तुर्क_कूटनयिक_की_हत्या
इराक़ी कुर्दिस्तान के अरबील शहर में फ़ायर करके तुर्की के डिप्टी काउन्सलर की हत्या कर दी गई है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul १८, २०१९ ०९:१५ Asia/Kolkata
  • इराक़ में तुर्क कूटनयिक की हत्या

इराक़ी कुर्दिस्तान के अरबील शहर में फ़ायर करके तुर्की के डिप्टी काउन्सलर की हत्या कर दी गई है।

इराक़ में कुर्दों के स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी अरबील में कुछ बंदूक़धारियों ने फ़ायरिंग करके इस शहर में स्थित तुर्की के वाणिज्य दूतावास के उप काउन्सलर और दो अन्य लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अरबील के एक रेस्टोरेंट पर कुछ सशस्त्र लोगों ने हमला करके तुर्की के उप काउन्सलर और वाणिज्य दूतावास के दो अन्य कर्मचारियों को मौत के घाट उतार दिया। इराक़ के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इराक़ी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद अस्सह्हाफ़ ने कहा है कि इस हमले के बारे में जांच आरंभ कर दी गई है और सरकार इस घटना की कड़ी निंदा करती है।

 

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी अरबील में तुर्की के वाणिज्य दूतावास के उप काउन्सलर और दो अन्य लोगों की हत्या की निंदा करते हुए तुर्की की सरकार और जनता विशेष कर मारे गए लोगों के परिजनों से संवेदना जताई है। सैयद अब्बास मूसवी ने अपने एक बयान में कहा है कि आतंकवाद एक ख़तरनाक कृत्य है और इसने क्षेत्रीय देशों को अत्यधिक नुक़सान पहुंचाया है। उन्होंने कहा है कि आतंकी गुटों से मुक़ाबले का एकमात्र रास्ता यह है कि विश्व समुदाय आतंकियों की राजनैतिक, आर्थिक, सामरिक और रणनैतिक मदद करवाके उनके ख़िलाफ़ संयुक्त रूप से संघर्ष करे। (HN)