अमरीकी अत्याचार बाक़ी नहीं रह पाएंगेः महमूद अब्बास
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i81590-अमरीकी_अत्याचार_बाक़ी_नहीं_रह_पाएंगेः_महमूद_अब्बास
फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका का अत्याचार, बाक़ी रहने वाला नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २४, २०१९ १८:१७ Asia/Kolkata
  • अमरीकी अत्याचार बाक़ी नहीं रह पाएंगेः महमूद अब्बास

फ़िलिस्तीन की स्वशासित सरकार के प्रमुख ने कहा है कि अमरीका का अत्याचार, बाक़ी रहने वाला नहीं है।

महमूद अब्बास ने यह बात अमरीका द्वारा अवैध अधिकृत क्षेत्रों में ज़ायोनी कालोनी निर्माण के समर्थन की प्रतिक्रिया में कही।  उन्होंने कहा कि फ़िलिस्तीनी ठीक उसी प्रकार किसी भी स्थिति में अमरीकी सरकार के फैसले को स्वीकार नहीं करेंगे जिस प्रकार से उन्होंने अमरीका के पहले के फैसले नहीं माने।  महमूद अब्बास ने कहा कि बैतुल मुक़द्दस, फ़िलिस्तीनियों की राजधानी रहेगा जो ज़ायोनियों के क़ब्ज़े में है।

ज्ञात रहे कि अमरीकी विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ने पिछले सोमवार को कहा था कि ज़ायोनी शासन द्वारा कालोनी निर्माण के बारे में बराक ओबामा के काल की नीति को ट्रम्प ने बदल दिया है।  उनका कहना था कि अवैध फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईल की ओर से कालोनी निर्माण को वाशिग्टन, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन नहीं मानता है।

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद ने दिसंबन 2016 को प्रस्ताव क्रमांक-2334 पारित करके फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में इस्राईल द्वारा बनाई जा रही कालोनियों के निर्माण को तत्काल रोकने पर बल दिया था किंतु अमरीका के समर्थन के कारण इस्राईल ने खुलेआम अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया जो अब भी जारी है।