ओआईसी ने ट्रम्प की सेन्चुरी डील योजना को ख़ारिज कर दिया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i83768-ओआईसी_ने_ट्रम्प_की_सेन्चुरी_डील_योजना_को_ख़ारिज_कर_दिया
इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की सेन्चुरी डील योजना को रद्द करते हुए अपने 57 सदस्य देशों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में इस पर अमल न किया जाए।  
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Feb ०४, २०२० १३:३५ Asia/Kolkata
  • ओआईसी ने ट्रम्प की सेन्चुरी डील योजना को ख़ारिज कर दिया

इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की सेन्चुरी डील योजना को रद्द करते हुए अपने 57 सदस्य देशों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में इस पर अमल न किया जाए।  

एएफ़पी की रिपोर्ट अनुसार ओआईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस्राईल और अमरीका की इस योजना को रद्द करते हैं,यह योजना फ़िलिस्तीनियों के क़ानूनी अधिकारों और उमंगों के अनुरूप नहीं है।

ट्रम्प की योजना के बारे में बयान में कहा गया है कि यह योजना शांति प्रक्रिया के नियमों और क़ानूनों के विरुद्ध है।

दुनियाभर में मौजूद डेढ़ अरब मुसलमानों का नेतृत्व करने वाले संगठन ने सदस्य देशों को निर्देश देते हुए कहा है कि समस्त सदस्य देश इस योजना पर अमल न करें और अमरीकी प्रशासन को इसके लागू करने के लिए किसी भी स्थिति में सहयोग न करें। (AK)