लीबिया के नेता की इस्तांबूल में अर्दोग़ान से भेंटवार्ता
(last modified Fri, 21 Feb 2020 13:25:18 GMT )
Feb २१, २०२० १८:५५ Asia/Kolkata
  • लीबिया के नेता की इस्तांबूल में अर्दोग़ान से भेंटवार्ता

लीबिया की राष्ट्रीय सरकार के प्रमुख "फ़ाएज़ अस्सेराज" ने गुरूवार की रात इस्तांबूल में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोग़ान से भेंटवार्ता की।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की के राष्ट्रपति और लीबिया के नेता की यह भेंटवार्ता बंद दरवाज़ों के पीछे हुई।  पिछले दो महीने से भी कम समय में लीबिाय के नेता "फ़ाएज़ अस्सेराज" की रजब तैयब अर्दोग़ान के साथ यह दूसरी मुलाक़ात है।  तुर्की की ओर से पहले ही लीबिया में कमाण्डर "ख़लीफ़ा हफ़्तर" के नेतृत्व वाली सरकार के मुक़ाबले में वहां की राष्ट्रीय सरकार के समर्थन की घोषणा की जा चुकी है।  अर्दोग़ान कह चुके हैं कि वे "फ़ाएज़ अस्सेराज" की सरकार का समर्थन करते हैं।

27 नवंबर 2019 को लीबिया और तुर्की के बीच दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे जिसके आधार पर तुर्की, मेडिट्रेनियन सागर से ऊर्जा का दोहन कर सके।  तुर्की की ओर से किये गए इस समझौते से मिस्र, यूनान, साइप्रस और ख़लीफ़ा हफ़्तर बहुत नाराज़ हैं।  इसी बीच तुर्की ने अपने सैनिकों को लीबिया भेजने की घोषणा की है।

ज्ञात रहे कि लीबिया की संसद, कमांडर ख़लीफ़ा हफ़तर के नेतृत्व वाली लीबिया की राष्ट्रीय सेना के नियंत्रण में है जबकि फ़ाएज़ अस्सेराज के नेतृत्व में राष्ट्रीय सरकार चल रही है जिसे अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय का समर्थन हासिल है।