सीरिया ने तुर्की के विरुद्ध कोई दुश्मनी नहीं कीः बश्शार असद
Mar ०५, २०२० २३:३२ Asia/Kolkata
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा है कि उनके देश ने अब तक तुर्की के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की है और तुर्की का वर्तमान रवैया अतार्किक है।
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने रशा-24 टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि दोनों दशों के बीच तनाव और तुर्की कार्यवाहियां अतार्किक और अकारण हैं।
बश्शार असद ने कहा कि दोनों देशों के बीच काफ़ी समानता पाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से तुर्क नागरिक, सीरियाई नस्ल के और बहुत से सीरियाई नागरिक तुर्क नस्ल के हैं।
उन्होंनेक हा कि तुर्की के साथ सीरिया की महत्वपूर्ण समानताएं पायी जाती हैं। सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कहा कि तुर्की और सीरिया के बीच बहुत ही मज़बूत तारीख़ी और सांस्कृतिक संबंध हैं, इसी आधार पर उनके बीच तनाव और मतभेद अतार्किक हैं। (AK)
टैग्स