मूसिल में विस्फोट 6 पुलिसकर्मी हताहत व घायल
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i87784
इराक़ के मूसिल नगर में हुए विस्फोट में कम से कम 3 पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 3 अन्य के घायल होने की सूचना है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २८, २०२० २१:१० Asia/Kolkata
  • मूसिल में विस्फोट 6 पुलिसकर्मी हताहत व घायल

इराक़ के मूसिल नगर में हुए विस्फोट में कम से कम 3 पुलिसकर्मियों के मारे जाने और 3 अन्य के घायल होने की सूचना है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार नैनवा प्रांत के पुलिस प्रमुख ने बताया है कि गुरूवार को मूसिल नगर में पुलिस की गाड़ी के मार्ग में हुए विस्फोट में यह लोग मारे गए।  विस्फोट इतना भीषण था कि पुलिस के वहान के परखचे उड़ गए।

याद रहे कि दाइश के आतंकवादी, कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति का दुरूपयोग करते हुए अपनी आतंकवादी कार्यवाहियां कर रहे हैं।  यही कारण है कि इराक़ के हश्दुश्शाबी बल ने दाइश के विरुद्ध एक अभियान आरंभ किया है जिसमें उसे लगातार सफलताएं मिल रही हैं।  इन सफलताओं से बौखलाए हुए दाइशी मौक़ा मिलते ही कोई न कोई आतंकवादी कार्यवाही कर देते हैं।