स्वयं सेवी बलों के प्रयासों से उत्तरी इराक़ में शांति बहाल
इराक़ी स्वयं सेवी बल हश्दुश्शाबी के एक अधिकारी ने कहा है कि इस बल के जवानों ने पिछले दिनों सुरक्षा और गुप्तचर आप्रेशन करके उत्तरी इराक़ को अशांतिक की घटनाओं से बचा लिया।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के स्वयं सेवी बल के उत्तरी मोर्चे के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख अली हुसैनी ने घोषणा की है कि हश्दुश्शाबी के जवानों की सैन्य कार्यवाहियां पूर्ण शांति और सुरक्षा की स्थापना, दाइश के बाक़ी बचे आतंकियों का पीछा करने और उनके महत्वपूर्ण ख़ुफ़िया ठिकानों को तबाह करने का कारण बनी हैं। उन्होंने कहा कि हश्दुश्शाबी के जवानों ने पिछले दिनों गुप्तचर और सुरक्षा कार्यवाहियां अंजाम देकर उत्तरी इराक़ को असुरक्षा की घटनाओं से बचा लिया।
अली अलहुसैनी ने कहा कि दाइश का आतंकी गुट बहुत ही कमज़ोर हो चुका है और इराक़ के अन्य सुरक्षा बलों के समन्वय से दाइश के बाक़ी बचे तत्वों का भी पता लगाकर उनका पीछा किया जा रहा है।
दूसरी ओर इराक़ के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नैनवा प्रांत में दाइश के छह आतंकियों को गिरफ़्तार कर लिया है। इराक़ के गृहमंत्रालय ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि गिरफ़्तार आतंकियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दाइश द्वारा नैनवा प्रांत पर क़ब्ज़े के दौरान सुरक्षा बलों और आम नागरिकों के विरुद्ध कई आतंकवादी कार्यवाहियां की हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!