दाइश ने इराक़ में एक और चर्च को ध्वस्त किया
(last modified Mon, 25 Apr 2016 17:39:30 GMT )
Apr २५, २०१६ २३:०९ Asia/Kolkata
  • दाइश ने इराक़ में एक और चर्च को ध्वस्त किया

आतंकी गुट दाइश ने अपनी अमानवीय कार्यवाहियां जारी रखते हुए उत्तरी इराक़ में एक और चर्च को ध्वस्त कर दिया।

इराक़ के सूमरिया न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दाइश के तकफ़ीरी आतंकियों ने नैनवा प्रांत के मूसिल नगर में स्थित अस्साआ नामक चर्च को बम से उड़ा दिया। दाइश के आतंकी इससे पहले भी मूसिल में कई चर्चों और अनेक पुरातन व इस्लामी अवशेषों को ध्वस्त कर चुके हैं।

इस बीच नैनवा प्रांत के आॅप्रेश्नल कमांडर नज्म अब्दुल्लाह जबूरी ने बताया है कि इस प्रांत में 24 मार्च से सेना और क़बायली बलों द्वारा शुरू किए गए अभियान में अब तक 540 आतंकी मारे जा चुके हैं जबकि उनकी 50 से अधिक गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया है। (HN)

टैग्स