यमन के कई प्रांतों पर सऊदी अरब की भीषण बामबारी
हमलावर सऊदी गठबंधन ने यमन के कई क्षेत्रों पर भीषण बमबारी की है। विश्व समुदाय की चुप्पी के कारण सऊदी गठबंधन द्वारा यमन पर किए जाने वाले पाश्विक हमले अब उसके रोज़ के काम का हिस्सा बन गया है।
अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने यमन के कई इलाक़ों पर भीषण बमबारी की है। रविवार को होने वाली हवाई हमले में सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने सबसे ज़्यादा यमन के सादा प्रांत के अल-ज़ाहीर क्षेत्र को अपना निशाना बनाया। सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने इसी तरह हज्जा प्रांत पर भी बमबारी की, जबकि मारिब और अल-बैज़ा प्रांतों को भी सऊदी युद्धक विमानों ने अपने हमले का निशाना बनाया। इन हमलों में होने वाले जानी और माली नुक़सान का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है। इस बीच यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के जियालों ने सऊदी अरब के युद्धक विमानों द्वारा किए गए पाश्विक हमलों का जवाब देते हुए दक्षिणी सऊदी के जीज़ान प्रांत के मोहाफेज़ुल हिरस नामक इलाक़े पर तोपखाने से ग़ोले दाग़े।
याद रहे कि सऊदी अरब ने अमरीका, संयुक्त अरब इमारात और कुछ अन्य देशों के साथ मिल कर मार्च 2015 में यमन पर सैन्य हमला शुरू किया था और इस देश का जल, थल और वायु मार्गों से घेराव कर रखा है। यमन पर सऊदी अरब के हमलों में अब तक दसियों हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। पांच साल से ज़्यादा समय गुज़र जाने के बावजूद सऊदी अरब यमन में अपनी पिट्ठू सरकार को सत्ता में लाने का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका है। (RZ)