सऊदी अरब में गुट-20 का वर्चुअल शिखर सम्मेलन
सऊदी अरब की राजधानी रेयाज़ में गुट-20 का वर्चुअल शिखर सम्मेलन हो रहा है।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार जी-20 या गुट बीस के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता सऊदी अरब के शासक सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ कर रहे हैं।
सऊदी अरब पहली बार इस सम्मेलन की मेज़बानी कर रहा है। यह शिखर सम्मेलन, "21वीं शताब्दी में सबके लिए अवसरों की प्राप्ति" शीर्षक के अन्तर्गत किया जा रहा है। गुट-20 का वर्चुअल शिखर सम्मेलन दो दिन का है जो रविवार तक चलेगा। सम्मेलन के आयोजकों का कहना है कि गुट-20 के सदस्य देशों ने कोरोना का मुक़ाबला करने के लिए 21 अरब डाॅलर विशेष किये हैं जबकि विश्व की अर्थव्यवस्था के समर्थन के उद्देश्य से 11 ट्रिलियन डाॅलर विशेष किये हैं।
सऊदी अरब में गुट-20 का शिखर सम्मेलन एसी स्थिति में आयोजित किया जा रहा है कि बहुत से मानवाधिकार संगठन, सऊदी अरब के मानवाधिकार व्यवहार के कारण इस सम्मेलन के आयोजन का विरोध कर चुके हैं। उनका मानना है कि व्यापक स्तर पर मानवाधिकारों के हननकर्ता को एसा सम्मेलन आयोजित करने का अधिकार नहीं है। एमनेस्टी इंटरनैश्नल ने ट्वीटर पर लिखा कि महिला सशक्तीकरण के बारे में सऊदी अरब के लुभावने नारों को दोहराने के बजाए, जी-20 को चाहिए कि सऊदी अरब की जेलों में बंद कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए रियाज़ सरकार पर दबाव डाले। इससे पहले यूरोपी संसद के 65 सांसद पत्र लिखकर गुट-20 से यह अनुरोध कर चुके हैं कि इस सम्मेलन का बहिष्कार किया जाए।