फ़ैसल मिक़दाद बने सीरिया के नए विदेशमंत्री
सीरिया के राष्ट्रपति असद ने फ़ैसल मिक़दाद को इस देश का नया विदेशमंत्री नियुक्त किया है।
फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार बश्शार असद ने रविवार को आदेश जारी करके फ़ैसल मिक़दाद को सीरिया का नया विदेशमंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले वे सीरिया के उप विदेशमंत्री थे। सीरिया के पूर्व विदेशमंत्री दिवंगत वलीद अल मुअल्लिम के देहांत के बाद फै़सल मिक़दाद को विदेशमंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। सोमवार की सुबह 79 साल की उम्र में वलीद अल मुअल्लिम का निधन हो गया। वे सीरिया के बड़े प्रतिभावान कूटनयिकों में गिने जाते थे।
सीरिया के राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान के अनुसार इस देश के राष्ट्रपति बश्शार असद ने बश्शार जाफ़री को सीरिया के विदेश उपमंत्री के पद पर मनोनीत किया है। बश्शार जाफ़री इससे पहले तक संयुक्त राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत थे। बश्शार जाफ़री के स्थान पर बस्साम अस्सब्बाग़ को लाया गया है जो अब राष्ट्रसंघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि का पदभार सभांलेंगे।
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए