इस्राईल का पहला प्रतिनिधिमण्डल सूडान पहुंचा
सूडान के साथ संबन्ध सामान्य होने के बाद इस्राईल का पहला प्रतिनिधिमण्डल वहां पहुंच गया है।
डाॅन के अनुसार पिछले महीने सूडान के साथ कूटनीतिक संबन्ध स्थापित करने के बाद इस्राईल ने सोमवार को अपना पहला प्रतिनिधिमण्डल इस देश भेजा है। इस्राईली सेना के रेडियो की ख़बर से भी इस समाचार की पुष्टी करते हुए कहा कि यात्रा जारी है।
उधर इस्राईल के अधिकारियों ने भी इस समाचार की पुष्टि की किंतु यह नहीं बताया कि सूडान जाने वाले प्रतिनिधिमण्डल में कौन-कौन शामिल है। इसी बीच रोएटर ने जानकार सूत्र के हवाले से बताया है कि ख़रतूम में सूडानी और इस्राईली प्रतिनिधिमण्डल के बीच वार्ता हुई है। इस्राईली प्रतिनिधिमण्डल ने सूडान में अमरीकी दूतावास के अधिकारियों से भी भेंटवार्ता की है। अलख़लीज अलजदीद वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में पहले बताया था कि इस्राईल के सूचनामंत्री ने पिछले सप्ताह एक इस्राईली शिष्टमण्डल की ख़रतूम यात्रा की बात कही थी।
यूएई और बहरैन के बाद इस्राईल से संबन्ध सामान्य करने वाला सूडान तीसरा देश था। नेतनयाहू ने फरवरी में यूगांडान में सूडान की सत्ता के प्रमुख अब्दुल फ़त्ह अलबरबान से मुलाक़ात की थी। सूडान और इस्राईल के बीच संबन्ध सामान्य करने का समझौता उमर बशीर की सत्ता की समाप्ति के एक वर्ष के बाद हुआ।
इसी बीच नेतनयाहू के कार्यालय से एक ट्वीट किया गया है जिममें कहा गया है कि हम शांति के इच्छुक हैं। इस ट्वीट के अनुसार हम सूडान में अपने नए दोस्तों को तत्काल 50 लाख डाॅलर का गेहूं भेजने जा रहे हैं।
याद रहे कि यूएई, बहरैन और सूडान ने इस्राईल से संबन्ध सामान्य किये हैं और इस्राईल इन्हें अच्छे संकेत के रूप में देख रहा है किंतु फ़िलिस्तीनियों सहित मुस्लिम जगत इसकी आलोचना करता दिखाई दे रहा है।