इस्राईल ने फिर अंतर्राष्ट्रीय क़ानून की उड़ाई धज्जियाँ
(last modified Mon, 30 Nov 2020 17:44:06 GMT )
Nov ३०, २०२० २३:१४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल ने फिर अंतर्राष्ट्रीय क़ानून की उड़ाई धज्जियाँ

इस्राईली फ़ाइटर जेट ने एक बार फिर लेबनान की वायु सीमा का उल्लंघन किया।

लेबनानी न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, सोमवार को इस्राईली वायु सेना के कई फ़ाइटेर जेट ने दक्षिणी लेबनान के नब्तिया से अत्तुफ़ाह इलाक़ों तक नीची उड़ान भरी।

दक्षिणी लेबनान के सैदा इलाक़े के ऊपर भी ज़ायोनी फ़ाइटर जेट ने उड़ान भरी।

इसी तरह ज़ायोनी फाइटर जेट ने अंतर्राष्ट्रीय क़ानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए लेबनान की राजधानी बैरूत के ऊपर भी उड़ान भरी।

ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के 1701 प्रस्ताव में इस्राईल को लेबनान के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की दुश्मनी भरी कार्यवाही से मना किया गया है, लेकिन वह इस प्रस्ताव का मज़ाक़ उड़ाते हुए आए दिन लेबनान की न सिर्फ़ हवाई बल्कि ज़मीनी और समुद्री सीमाओं का भी उल्लंघन करता है। प्रस्ताव नंबर 1701 सन 2006 में पास हुआ था। इसी प्रस्ताव से लेबनान पर इस्राईल की ओर से थोपी गयी 33 दिवसीय जंग का अंत हुआ था।

लेबनान यूएनएससी सहित अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों में इस्राईल की शिकायत और उसके दुस्साहसी क़दम को रुकवाने की अपील कर चुका है। (MAQ/N)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

 

 

टैग्स