जार्डन नरेश ने की इस्राईल के युद्धमंत्री से गोपनीय भेंट
एक इस्राईली समाचारपत्र ने ज़ायोनी युद्धमंत्री और जार्डन नरेश के बीच गोपनीय मुलाक़ात की सूचना दी है।
यदीऊत अहारनूत ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अब्दुल्लाह द्वितीय ने शुक्रवार को बेनी गैन्ट्स से गोपनीय मुलाक़ात की। इस बात के आम हो जाने के बाद इस्राईल के युद्धमंत्री ने दावा किया है कि वे जार्डन नरेश के साथ लगातार संपर्क में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं की भेंटवार्ता का एक लक्ष्य, दो साल में कनेसेट का चौथा चुनाव है। यह वह चुनाव है जिसके दौरान बेनी गैन्ट्स, अपना मूल्यांकन करना चाहते हैं।
पिछले दो वर्षों के दौरान इस्राईल में यह चौथा चुनाव है जो 23 मार्च 2021 को आयोजित होने वाला है। इस्राईल के युद्धमंत्री और जार्डन नरेश के बीच गोपनीय मुलाक़ात एसी स्थिति में हुई है कि जब वर्तमान समय में अवैध ज़ायोनी शासन को कई प्रकार की समस्याओं का सामना है और वहां भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जन विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए