उत्तरी इराक़ के एक गांव पर तुर्क फ़ौजियों ने किया क़ब्ज़ा
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i98020-उत्तरी_इराक़_के_एक_गांव_पर_तुर्क_फ़ौजियों_ने_किया_क़ब्ज़ा
उत्तरी इराक़ के एक गांव पर तुर्क फ़ौजियों ने क़ब्ज़ा कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २६, २०२१ २०:२६ Asia/Kolkata
  • उत्तरी इराक़ के एक गांव पर तुर्क फ़ौजियों ने किया क़ब्ज़ा

उत्तरी इराक़ के एक गांव पर तुर्क फ़ौजियों ने क़ब्ज़ा कर लिया है।

इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि देश के उत्तरी प्रांत दुहोक में तुर्क फ़ौजियों ने चौथे दिन के अपने ऑप्रेशन के दौरान, ‘बरवारी बाला’ नामी गांव को अपने क़ब्ज़े में ले लिया।

बग़दाद अलयौम की रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक ओर तुर्क फ़ौजी दुहोक प्रांत में ऑप्रेशन कर रहे थे तो दूसरी ओर तुर्क वायु सेना के फ़ाइटर जेट इस प्रांत के ‘जबल कारा’ और ‘सुकैरा’ गांव पर बमबारी कर रहे थे।

इस सूत्र के मुताबिक़, तुर्क फ़ौजी दुहोक प्रांत में मतीन पहाड़ की ओर बढ़ रहे थे कि उन्हें पीकेके के तत्वों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। मतीन पहाड़ की रणनैतिक नज़र से बहुत अहमियत है।

पिछले हफ़्ते तुर्की ने उत्तरी इराक़ में पीकेके के तत्वों का पीछा करने के लिए ऑप्रेशन शुरू करने की बात कही थी।

तुर्क सेना इराक़ में पीकेके के सदस्यों के ख़िलाफ़ संघर्ष के बहाने निरंतर सैन्य ऑप्रेशन कर रही है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए