इराक में राजनीतिक संकट जारी है
इराक के राजनीतिक संकट के समाधान की आशा कम हो गयी है।
इराकी संसद की बैठक आयोजित होने और प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के नये मंत्रिमंडल को विश्वासमत प्राप्त करने हेतु प्रयास के विफल हो जाने के बाद इराक के राजनीतिक संकट के समाधान की आशा कम हो गयी है। अपेक्षा की जा रही थी कि इराक़ी संसद, प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी के शेष मंत्रियों के बारे में निर्णय करेगा परंतु आवश्यक सांसदों की अनुपस्थिति के कारण संसद की बैठक अगले सप्ताह के लिए टाल दी गयी है। 26 अप्रैल को इराकी संसद ने केवल पांच मंत्रियों के नामों की पुष्टि की थी।
इसी बीच सद्र धड़े के नेता मुक़्तदा सद्र ने अलअहरार धड़े के सांसदों का आह्वान किया है कि जब तक संसद में असमंजस की स्थिति जारी रहती है तब तक वे संसद की बैठकों में भाग न लें। मुक्तदा सद्र ने स्पष्ट किया है कि वह जनता की मांगों के साथ हैं और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जनांदोल की प्रतीक्षा में हैं। उनके इस बयान के कुछ समय बाद मुक्तदा सद्र के समर्थक संसद के प्रांगण में घुस गये जिस पर सुरक्षा बलों ने उनके विरुद्ध कार्यवाही की। इराकी संकट इस देश के राजनीतिक गुटों के मध्य मतभेद का परिणाम है और माना जा रहा है कि इराक़ी प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के नये ढ़ांचे से इस संकट में और वृद्धि हो गयी है।
इस मध्य कई महीनों से जारी राजनीतिक संकट को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने घोषणा की है कि वह नये मंत्रिमंडल में योग्य और अच्छे व्यक्तियों के नामों को पेश करेंगे। MM