दाइश ड्रोन सहित आधुनिकतम हथियारों का प्रयोग कर रहा है
इराकी सेना को दाइश के पास से जो हथियार मिले हैं उनका प्रयोग केवल तुर्की और सऊदी अरब की सेना में होता है
आतंकवादी गुट दाइश जिसे कुछ पश्चिमी और क्षेत्रीय देशों का समर्थन प्राप्त है, इराक के नैनवां प्रांत के केन्द्र मौसिल नगर में होने वाली लड़ाई में इराकी सुरक्षा बलों पर हमले के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा है।
हमारे संवाददाता ने इराकी सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि इराकी सुरक्षा बलों के विरुद्ध लड़ाई में दाइश द्वारा ड्रोन के प्रयोग ने इराकी कमांडरों को हतप्रभ कर दिया है।
इस रिपोर्ट के अनुसार दाइश द्वारा विभिन्न प्रकार के ड्रोन्स और आधुनिकतम हथियारों का प्रयोग उसके समर्थकों विशेषकर सऊदी अरब और तुर्की के समर्थन का सूचक है।
इराकी सेना में आतंकवाद से मुकाबले की इकाई के कमांडर जनरल अब्दुल वह्हाब अस्साएदी के कथनानुसार दाइश इन ड्रोनों का प्रयोग इराकी सुरक्षा बलों या सैनिक केन्द्रों की पहचान करने और इसी प्रकार इराकी सेना के कमांडरों को लक्ष्य बनाने के लिए करता है।
पिछले महीने इराकी सुरक्षा बलों ने मौसिल में दाइश के हथियारों के भंडार पर नियंत्रण करके विभिन्न प्रकार के ड्रोन्स और आधुनिकतम हथियार बरामद किये थे जिसका प्रयोग केवल तुर्की और सऊदी अरब की सेना में होता है। MM