-
ईश्वरीय आतिथ्य-1ः रोज़ा रखने से तक़वा या धर्मपरायणता को मज़बूती हासिल होती है
Apr ०३, २०२२ १८:२२हे ईश्वर, आज के दिन मेरे रोज़े को सच्चे रोज़ेदारों की तरह स्वीकार कर, मेरी नमाज़ को सच्चे नमाज़ियों की तरह स्वीकार कर, और मुझे लापरवाही की नींद से जगा दे और मेरे गुनाहों को माफ़ कर दे, हे संसार के पालनहार और गुनाहों को माफ़ करने वाले मुझे माफ़ कर दे।