Jun १३, २०२१ १२:२४ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू की आज हो जाएगी छुट्टी, प्रदर्शनकारियों ने मनाया जश्न

फ़िलिस्तीन के विदेश मंत्रालय का कहना है कि ज़ायोनी प्रधान मंत्री फ़िलिस्तीनियों का ख़ून बहाकर अंतिम क्षणों तक अपनी कुर्सी बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहाः बिनयामिन नेतनयाहू और उनकी टीम अपने शासन के अंतिम क्षणों तक फ़िलिस्तीनियों पर ज़ुल्म करते रहेंगे और उनकी संपत्तियों को लूटते रहेंगे। बयान में कहा गया है कि पूर्वी अल-क़ुद्स समेत वेस्ट बैंक में अपनी आक्रामक नीतियों को जारी रखकर नेतनयाहू अपने राजनीतिक विरोधियों को सरकार बनाने से रोकना चाहते हैं।

इस बीच इस्राईली संसद नेसेट में नई सरकार के गठन के लिए होने वाली वोटिंग से पहले सैकड़ों नेतनयाहू विरोधी प्रदर्शनकारी यरूशलम (अल-क़ुद्स) में अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए आख़िरी बार एकत्रित हुए। शनिवार को 2,000 से ज़्यादा प्रदर्शकारियों ने नेतनयाहू के घर के सामने रैली निकाली और जश्न मनाया।

पुलिस की सख़्ती और गिरफ़्तारियों के बावजूद, पिछले एक साल से इस्राईली, नेतनयाहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करते रहे हैं। सत्ता पर नेतनयाहू का 12 से क़ब्ज़ा रविवार को उस वक़्त समाप्त हो जाएगा, जब संसद एक नई सरकार के गठन के लिए मतदान करेगी।

सबसे लम्बे समय तक इस्राईल के प्रधान मंत्री रहने वाले 71 वर्षीय नेतनयाहू 23 मार्च के आम चुनाव के बाद सरकार बनाने में विफल रहे थे, जो पिछले दो साल के दौरान चौथा आम चुनाव था। msm

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स