इस्लामी देशों के खेलों में दो ईरानी पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीते
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i141240-इस्लामी_देशों_के_खेलों_में_दो_ईरानी_पहलवानों_ने_स्वर्ण_पदक_जीते
पार्स-टुडे – ईरान के दो ग्रीको-रोमन पहलवानों ने 67 और 87 किलोग्राम के वज़न वर्गों में छठे इस्लामी एकजुटता खेलों में स्वर्ण पदक जीते।
(last modified 2025-11-19T09:29:24+00:00 )
Nov १९, २०२५ १४:५७ Asia/Kolkata
  • ग़ुलामरज़ा फ़र्रुख़ी, ईरान के 87 किलोग्राम वर्ग के पहलवान
    ग़ुलामरज़ा फ़र्रुख़ी, ईरान के 87 किलोग्राम वर्ग के पहलवान

पार्स-टुडे – ईरान के दो ग्रीको-रोमन पहलवानों ने 67 और 87 किलोग्राम के वज़न वर्गों में छठे इस्लामी एकजुटता खेलों में स्वर्ण पदक जीते।

छठे इस्लामी एकजुटता खेलों की ग्रीको-रोमन कुश्ती प्रतियोगिताओं के पहले चार वज़न वर्गों के प्ले-ऑफ़ और फ़ाइनल मुकाबले सऊदी अरब के शहर रियाज़ में आयोजित हुए।

 

पार्स-टुडे के अनुसार 87 किलोग्राम वज़न वर्ग में ग़ुलामरज़ा फ़र्रुख़ी ने फ़ाइनल मुकाबले में क़ज़्ज़ाक़िस्तान के इस्लाम युलोयोफ़ को 6–0 से हराकर प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

 

इस पदक के साथ फ़र्रुख़ी ने 60 दिनों के भीतर स्वर्ण पदकों की हैट्रिक पूरी कर ली। इससे पहले वह 2025 ज़ाग्रेब विश्व चैंपियनशिप और 82 किलोग्राम वर्ग में विश्व आशा अर्थात अंडर-23 चैंपियनशिप में भी स्वर्ण जीत चुके हैं।

 

67 किलोग्राम वज़न वर्ग में सईद इस्माइली ने फ़ाइनल में आज़रबाइजान गणराज्य के हसरत जाफ़रोफ़ को 2–1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रकार ईरान के ग्रीको-रोमन पहलवानों ने प्रतियोगिताओं के पहले दिन दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक हासिल किए। MM