नेतन्याहू के घर के सामने विरोध प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138620-नेतन्याहू_के_घर_के_सामने_विरोध_प्रदर्शन
पार्स टुडे - समाचार सूत्रों ने बुधवार को सैकड़ों ज़ायोनियों द्वारा ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतन्याहू के निवास के सामने विरोध प्रदर्शन की सूचना दी। 
(last modified 2025-06-03T05:38:57+00:00 )
May २८, २०२५ १९:२५ Asia/Kolkata
  •  नेतन्याहू के घर के सामने विरोध प्रदर्शन

पार्स टुडे - समाचार सूत्रों ने बुधवार को सैकड़ों ज़ायोनियों द्वारा ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतन्याहू के निवास के सामने विरोध प्रदर्शन की सूचना दी। 

बड़ी संख्या में ज़ायोनी समर्थकों ने बिनयामिन नेतन्याहू के घर के सामने एकत्र होकर ग़ाज़ा से इज़रायली बंदियों की वापसी की मांग की। जायोनी सूत्रों के अनुसार, यह प्रदर्शन तेल अवीव की सड़कों और अतिग्रहित क्षत्रों के मध्य भाग तक फैल गया है। 

 

साथ ही, ज़ायोनी बंदियों के परिवारों ने ज़ायोनी शासन की संसद नेसेट के अध्यक्ष के घर के सामने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। 

 

इसके अलावा, तेल अवीव में अमेरिकी दूतावास के सामने भी सैकड़ों जायोनी परिवारों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

स्रोत: आईआरएनए (इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी)