ईरान के जिम्नास्टिक इतिहास में पहला स्वर्ण पदक एशियाई चैंपियनशिप में 
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138736-ईरान_के_जिम्नास्टिक_इतिहास_में_पहला_स्वर्ण_पदक_एशियाई_चैंपियनशिप_में
मेहदी अलफती ने एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के हॉर्स वॉल्ट फाइनल में स्वर्ण पदक जीता 
(last modified 2025-06-08T13:38:45+00:00 )
Jun ०८, २०२५ १८:५९ Asia/Kolkata
  • ईरान के जिम्नास्टिक इतिहास में पहला स्वर्ण पदक एशियाई चैंपियनशिप में 

मेहदी अलफती ने एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के हॉर्स वॉल्ट फाइनल में स्वर्ण पदक जीता 

पार्स टुडे – मेहदी अलफती ने एशियाई आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के हॉर्स वॉल्ट फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। 

 

रविवार को दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियाई जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के अंतिम दिन, मेहदी अलफती, जिन्होंने हॉर्स वॉल्ट क्वालीफायर में पहला स्थान हासिल किया था, फाइनल में 14.5 के उत्कृष्ट औसत स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे और स्वर्ण पदक जीता।

 

पेरिस ओलंपिक के चैंपियन कार्लोस यूलो तीसरे स्थान पर रहे। MM