पार्स टुडे – ईरानी ड्रोन्स अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि के अंदर घुसे
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i138844-पार्स_टुडे_ईरानी_ड्रोन्स_अतिग्रहित_फ़िलिस्तीनी_भूमि_के_अंदर_घुसे
ज़ायोनी शासन के चैनल 13 ने बताया है कि दो ईरानी ड्रोन "मृत सागर" के क्षेत्र में घुस गए, जिसके बाद इस इलाक़े और वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों में ख़तरे का अलार्म बज उठा।
(last modified 2025-06-14T09:53:47+00:00 )
Jun १४, २०२५ १५:१८ Asia/Kolkata
  • पार्स टुडे – ईरानी ड्रोन्स अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि के अंदर घुसे

ज़ायोनी शासन के चैनल 13 ने बताया है कि दो ईरानी ड्रोन "मृत सागर" के क्षेत्र में घुस गए, जिसके बाद इस इलाक़े और वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियों में ख़तरे का अलार्म बज उठा।

ज़ायोनी शासन की सेना के रेडियो ने भी बताया कि संभावना है कि एक ड्रोन मृत सागर और दक्षिण हेब्रॉन पहाड़ियों अर्थात जबल अल-ख़लील के इलाके में घुसा हो। ज़ायोनी सेना ने भी पुष्टि की कि उसने ईरानी ड्रोन के अतिग्रहित फ़िलिस्तीनी भूमि में घुसपैठ पर नज़र रखी है। mm