जर्मनी: तनाव बढ़ाने में ट्रंप ज़िम्मेदार
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i139082
पार्स टुडे - जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमाइर ने बल देकर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ज़ायोनी शासन द्वारा ईरान के परमाणु केन्द्रों पर हमलों और उससे उत्पन्न तनाव के लिए ज़िम्मेदार हैं।
(last modified 2025-07-14T10:47:17+00:00 )
Jul १४, २०२५ १६:१५ Asia/Kolkata
  • जर्मनी: तनाव बढ़ाने में ट्रंप ज़िम्मेदार

पार्स टुडे - जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमाइर ने बल देकर कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ज़ायोनी शासन द्वारा ईरान के परमाणु केन्द्रों पर हमलों और उससे उत्पन्न तनाव के लिए ज़िम्मेदार हैं।

ZDF टेलीविज़न चैनल को दिए साक्षात्कार में स्टाइनमाइर ने 2018 में एकतरफ़ा तरीक़े से परमाणु समझौते से हटने के लिए ट्रम्प को ईरान के साथ परमाणु तनाव बढ़ाने का दोषी ठहराया।

 

जर्मन राष्ट्रपति, जो ईरान के साथ परमाणु वार्ता के दौरान देश के विदेश मंत्री थे, ने कहा है कि 2015 में लंबी वार्ता के बाद ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक समझौता हुआ था। उन्होंने दावा किया: "उस समय, ईरान आज की ख़तरनाक क्षमताओं से बहुत दूर था लेकिन ट्रम्प ने पहले इस समझौते को तोड़ा और फिर ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को और विकसित किया। MM