यमन से अवैध अधिकृत ईलात पर ड्रोन हमला
पार्स टुडे – समाचार सूत्रों ने बुधवार को यमन से अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीनी क़ब्ज़े वाले इलाक़ों में ईलात बंदरगाह पर ड्रोन हमले की सूचना दी है।
ज़ायोनी शासन के चैनल 12 ने बताया है कि यमन से एक ड्रोन ईलात बंदरगाह पर दागा गया था। जायोनी मीडिया ने कहा कि उनके वायु रक्षा तंत्र ने एक संदिग्ध वस्तु को देखा लेकिन ख़तरे की घंटियाँ नहीं बजाई गईं।
इससे पहले यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता यहिया सरीअ ने एक बयान में कहा था कि यमन की मिसाइल और ड्रोन इकाइयों ने एक विशेष संयुक्त सैन्य अभियान में 11 मिसाइलों और ड्रोनों के साथ बेन-गुरियन हवाई अड्डे, अशदूद बंदरगाह और अश्कलॉन क्षेत्र के बिजली संयंत्रों को हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल 'फ़िलिस्तीन-2' से निशाना बनाया।"
यहिया सरीअ ने कहा कि यह मिसाइल और ड्रोन हमला सफल रहा और जायोनी शासन की रक्षा प्रणाली इसे रोकने में विफ़ल रही। mm