अमेरिका का एक एफ़-18 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i139566-अमेरिका_का_एक_एफ़_18_लड़ाकू_विमान_दुर्घटनाग्रस्त_हो_गया
यह हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ।
(last modified 2025-08-25T10:17:22+00:00 )
Aug २१, २०२५ १४:४७ Asia/Kolkata
  • अमेरिका का एक एफ़-18 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया
    अमेरिका का एक एफ़-18 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

यह हादसा बुधवार को स्थानीय समयानुसार एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान हुआ।

इस लड़ाकू विमान के पायलट को बचा लिया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी स्थिति के बारे में कोई रिपोर्ट प्रकाशित नहीं हुई है। अमेरिका की नौसेना की प्रवक्ता जैकी पाराशार ने कहा कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उनके अनुसार, अभी तक विमान का मलबा पानी से बाहर नहीं निकाला गया है।

 

पिछले 10 महीनों में यह अमेरिका की नौसेना का छठा एफ़-18 लड़ाकू विमान है जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अमेरिका की नौसेना के अनुसार, इस विमान की प्रत्येक इकाई का उत्पादन खर्च लगभग 67 मिलियन डॉलर है। mm