भारत ने एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया
https://parstoday.ir/hi/news/daily_news-i139568-भारत_ने_एक_परमाणु_मिसाइल_का_परीक्षण_किया
पार्स टुडे – भारत ने 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल "अग्नि-5" के परीक्षण की घोषणा की।
(last modified 2025-08-25T10:17:23+00:00 )
Aug २१, २०२५ १४:५५ Asia/Kolkata
  • भारत ने एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया
    भारत ने एक परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया

पार्स टुडे – भारत ने 5,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल "अग्नि-5" के परीक्षण की घोषणा की।

जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्षों बाद अपनी पहली चीन यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, इसी बीच नई दिल्ली ने स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो परमाणु वारहेड ले जाने में सक्षम है।

 

भारत के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि "अग्नि-5" मिसाइल का प्रक्षेपण पूर्वी भारत के ओडिशा राज्य से किया गया और सभी परिचालन तथा तकनीकी चरण सफलतापूर्वक पूरे हुए। mm